जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन एरिया में गुरुवार को स्कार्पियो ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिसके कारण बुजुर्ग सड़क पर गिर गए और जख्मी हो गये. इससे गुस्साये आसपास के लोगों ने स्कॉर्पियो को घेर लिया और उसके चालक को पकड़कर बुरी तरह पीट डाला, जिसके कारण स्कार्पियो चालक भी जख्मी हो गया. लोगों की भीड़ में स्कॉर्पियो का शीशा भी तोड़ दिया. स्कार्पियो चालक की पिटाई करने के बाद पब्लिक ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इधर स्कार्पियो चालक नेयाज अंसारी ने बताया कि बुजुर्ग को स्कॉर्पियो से हल्की ठोकर लगी थी, वह अचानक सामने आ गये थे लेकिन लोगों ने उसे बुरी तरह पीट डाला. गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. स्कार्पियो चालक ने बताया कि यह गाड़ी अजय कुमार की है, जो कृषि विभाग को भाड़े पर दी हुई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने स्कार्पियो चालक को अपने हिरासत में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है