जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के कल्पा एवं बाजार टाली के बीच मजदूरी में मिले पैसे को लेकर उत्पन्न विवाद में एक ही गांव के दो लोगों के बीच मारपीट हुई. मारपीट की घटना में एक पक्ष के काजीपुर टाली निवासी नलेश कुमार जख्मी हो गया, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इस संदर्भ में जख्मी व्यक्ति नलेश कुमार ने स्थानीय थाने में अपने ही गांव के दो लोगों के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि मारपीट करने वाले गांव के अखिलेश प्रसाद के पुत्र एवं उनके परिवार के लोग शामिल हैं. इस बाबत थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मारपीट करने वाले दोनों युवक पेशे से पेंटर हैं, जो पूर्व में पेंटिंग का कार्य किये थे. मजदूरी में मिले पैसे का बंटवारा को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और मारपीट की घटना हुई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.गिट्टी उठाव को लेकर हुआ विवाद, पिता-पुत्र जख्मी
वंशी. ओढ़बिगहा में गिट्टी उठाव को लेकर हुए विवाद में पिता-पुत्र जख्मी हो गये. जख्मी हालत में अमरेश कुमार व नाबालिक पुत्र थाना पहुंचे, जहां थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय ने प्राथमिक उपचार के लिए सोनभद्र पीएचसी भेजा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए अरवल सदर रेफर किया गया. अमरेश शर्मा ने वंशी थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है, जिसमें सूरज कुमार पिता कौशल कुमार को अभियुक्त बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

