36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के सभी पंचायतों में खुलेगा जीविका कृषि उद्यमी सेवा केंद्र

जिले के महिला किसानों को आधुनिक खेती की जानकारी, खेती में लगने वाले उपकरण, खाद, बीज की उपलब्धता, ऑर्गेनिक खेती के प्रोडक्ट को लेकर सभी पंचायतों में अब जीविका कृषि उद्यमी सेवा केंद्र खुलेगा.

अरवल. जिले के महिला किसानों को आधुनिक खेती की जानकारी, खेती में लगने वाले उपकरण, खाद, बीज की उपलब्धता, ऑर्गेनिक खेती के प्रोडक्ट को लेकर सभी पंचायतों में अब जीविका कृषि उद्यमी सेवा केंद्र खुलेगा. इसकी तैयारी जीविका ने शुरू कर दी है. जानकारी के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं खेती नहीं कर पाती हैं. उन्हें समय पर खेती करने के लिए खाद, बीज व अन्य उपकरण भी नहीं मिल पाता है. ऐसे में पंचायतों में खुलने वाले जीविका कृषि उद्यमी सेवा केंद्र से इन्हें खेती संबंधी जरूरी जानकारी व उपकरण आदि उपलब्ध कराए जायेंगे. केंद्र पर मुख्य रूप से कृषि विशेषज्ञ व प्रशिक्षण लिए जीविका दीदी की तैनाती की जायेगी. तैनात कृषि विशेषज्ञ व संबंधित केंद्र पर तैनात जीविका दीदी किसान के खेतों में जाकर महिलाओं को बेहतर खेती की गुर भी बतायेंगी. जैविक खाद, जैविक कीटनाशक, बीज की रहेगी उपलब्धता

पंचायतों में खुलने वाले जीविका कृषि उद्यमी सेवा केंद्र में महिला किसानों को ऑर्गेनिक विधि से खेती करने के तरीके बताए जाएंगे. इसके लिए केंद्र पर जैविक खाद, जैविक कीटनाशक, उन्नत किस्म के बीज व खाद की उपलब्धता रहेगी. केन्द्रों पर खाद, बीज व अन्य उपकरणों की उपलब्धता के लिए कृषि विभाग से भी संबद्ध किया जायेगा.

21 पंचायतों में खोले गये केंद्र

जिले के करपी, कुर्था, वंशी, कलेर,अरवल के 21 पंचायतों में केंद्र खोले गए हैं. अन्य पंचायतों में कृषि उद्यमी सेवा केंद्र का संचालन जल्द शुरू कर दिया जायेगा. इसको लेकर स्थल चयन का कार्य पूरा करा लिया गया है.

35 लोगों को दिया गया प्रशिक्षण : कृषि उद्यमी सेवा केंद्र के लिए जीविका के द्वारा 35 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है जिसमें से 21 महिलाओ ने प्रशिक्षण प्राप्त कर कृषि उद्यमी केंद्र खोला है. केंद्र पर तैनात जीविका दीदियों के नाम से कृषि विभाग से लाइसेंस भी लिया जाएगा

क्या कहते हैं अधिकारी

महिलाओं को बेहतर तरीके से खेती की गुर सिखाने के लिए जिले की पंचायतों में जीविका कृषि उद्यमी सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं. महिला किसान बेहतर तरीके से खेती कर आमदनी बढ़ा सकेंगी. अशोक कुमार, जिला समन्वयक, जीविका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel