अरवल. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला इकाई की बैठक शुक्रवार को बैदराबाद के एक निजी होटल में आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले के छात्र-हितों से जुड़े मुद्दों की समीक्षा और आगामी योजनाओं का निर्धारण तथा संगठन के विस्तार पर चर्चा करना था. बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक अमर कृति ने की और मुख्य अतिथि के रूप में विभाग संयोजक गोपाल शर्मा उपस्थित रहे. बैठक की शुरुआत परिषद गीत के साथ हुई. इसके बाद पिछले कार्यकाल की गतिविधियों और उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया. समीक्षा के बाद संगठन के आगामी कार्यक्रमों और छात्र की समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न सुझाव सामने आये. बैठक में सबसे पहले जिले के महाविद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर चर्चा हुई. पुस्तकालयों और प्रयोगशालाओं के उन्नयन, शिक्षण की गुणवत्ता सुधारने तथा तकनीकी संसाधनों को उपलब्ध कराने की आवश्यकता महसूस की गई. छात्र-शिक्षक संबंधों को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया गया. इसके अतिरिक्त, छात्र सुविधाओं जैसे परिवहन व्यवस्था, छात्रावासों की स्थिति, स्वच्छता और सुरक्षा संबंधी विषयों पर भी मंथन हुआ. संगठन ने यह भी तय किया कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में राष्ट्रवादी विचारधारा को बढ़ावा देने, भारतीय संस्कृति और परंपरा के प्रचार-प्रसार, तथा देशभक्ति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन अधिक व्यापक स्तर पर किया जाएगा. विभाग संयोजक गोपाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अभाविप का उद्देश्य केवल छात्रों की समस्याओं का समाधान करना नहीं है, बल्कि उन्हें राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ना भी है. इस अवसर पर जिला सह संयोजक अमरकांत यादव, प्रांत सह मंत्री सूरज कुमार, पूजा कुमारी, प्रिंस सोनी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

