21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : प्रभावित रैयतों को एलपीसी शीघ्र करें निर्गत : डीएम

जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने शनिवार को मंडई वीयर परियोजना स्थल एवं बराज कार्यालय में आयोजित कैंप का निरीक्षण किया.

जहानाबाद नगर

. जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने शनिवार को मंडई वीयर परियोजना स्थल एवं बराज कार्यालय में आयोजित कैंप का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एडीएम विशेष कार्यक्रम तेज नारायण राय तथा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी भी मौजूद थे. डीएम ने सीओ मोदनगंज को निर्देश दिया कि परियोजना अंतर्गत प्रभावित रैयतों को एलपीसी शीघ्र निर्गत किया जाए, ताकि मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लायी जा सके. साथ ही प्रतिनियुक्ति कार्यपालक दंडाधिकारी को ऑन स्पॉट बंधपत्र व शपथ पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि अर्जित भूमि के विरुद्ध मुआवजा भुगतान के लिए प्रभावित रैयतों को नोटिस जारी किया जा रहा है तथा घर-घर जाकर नोटिस वितरण का कार्य भी प्रगति पर है. जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, सिंचाई विभाग को सभी रैयतों का तामीला जल्द पूरा कराने का निर्देश देते हुए कहा कि मुआवजा से संबंधित कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो. निर्धारित कैंप स्थल पर सभी पदाधिकारी समय से उपस्थित रहकर नियम अनुसार त्वरित भुगतान सुनिश्चित करें, ताकि मंडई वीयर परियोजना कार्य समय पर पूरा हो सके. डीएम अलंकृता पांडेय ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना के आदेश के आलोक में परियोजना से संबंधित लंबित मुआवजा राशि पर सूद की गणना कर 31.81 करोड़ रुपये की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा गया था. अनुमोदन के बाद कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल घोसी द्वारा स्वीकृत राशि जिला भू-अर्जन कार्यालय को उपलब्ध करा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel