8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण केंद्र का किया गया शुभारंभ

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जहानाबाद नगर इकाई के तत्वावधान में स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में किया गया.

जहानाबाद नगर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जहानाबाद नगर इकाई के तत्वावधान में स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक विधि से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. दीप प्रज्ज्वलन का कार्य प्रांत टेन प्लस टू संयोजक डॉ मुकेश कुमार, जिला प्रमुख प्रो पंकज कुमार, विभाग संयोजक गोपाल शर्मा एवं जिला संयोजक सुरजीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय में तकनीकी शिक्षा और कंप्यूटर का ज्ञान हर छात्र-छात्रा के लिए आवश्यक हो गया है. ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले अनेक प्रतिभाशाली छात्र अक्सर आर्थिक कठिनाइयों के कारण इस तरह के प्रशिक्षण से वंचित रह जाते हैं. ऐसे में अभाविप ने पहल कर जिले में निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की है, जो निश्चित ही शिक्षा और रोजगार की दृष्टि से एक सार्थक प्रयास साबित होगा.

प्रशिक्षण केंद्र की विशेषता : यह स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण केंद्र आगामी चार माह तक निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करेगा. कंप्यूटर का आधारभूत ज्ञान, टाइपिंग प्रशिक्षण, मोबाइल एप्लीकेशन ज्ञान. डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि आज की शिक्षा तभी सार्थक होगी, जब छात्र किताबों के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान में भी निपुण बनें. वहीं प्रो पंकज कुमार ने कहा कि अभाविप सदैव समाज और छात्रों के बीच सेतु की भूमिका निभाता है. यह प्रशिक्षण केंद्र विद्यार्थियों को न केवल तकनीकी रूप से सक्षम बनाएगा बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ाएगा. गोपाल शर्मा ने बताया कि यह केंद्र समाज के सभी वर्गों के लिए खुला है, विशेष रूप से उन छात्रों के लिए जो आर्थिक बाधाओं के कारण कंप्यूटर शिक्षा से वंचित हैं. सुरजीत कुमार ने कहा कि आने वाले समय में इसी प्रकार के और भी प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक छात्र इसका लाभ उठा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel