घोसी. नगर पंचायत के नौशहराचक गांव में शुक्रवार को कलयुगी पुत्र ने अपने माता-पिता को लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर घर से बाहर कर दिया. जख्मी व्यक्ति में पिता बांके यादव एवं माता गुलाबी देवी शामिल हैं.
बताया जाता है कि बुजुर्ग बांके यादव के साथ अपने दालान पर कुछ गांव के लोग बैठने के विवाद को लेकर बेटे ने अपने माता-पिता को लाठी डंडा से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी व्यक्ति का इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया है. बताया जाता है कि इस सिलसिले प्राथमिकी दर्ज करने के लिए घोसी थाने में लिखित आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

