24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज में रुपये नहीं मिला, तो पति ने कर ली दूसरी शादी

शकुराबाद थाना क्षेत्र के गप्पोचक गांव में दहेज में रुपये लाकर नहीं देना पत्नी को पड़ गया भारी. पति ने दूसरी शादी रचाकर पहली पत्नी को घर से निकाल दिया बाहर.

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के गप्पोचक गांव में दहेज में रुपये लाकर नहीं देना पत्नी को पड़ गया भारी. पति ने दूसरी शादी रचाकर पहली पत्नी को घर से निकाल दिया बाहर. इस मामले में पीड़ित लीलम देवी ने थाने में आवेदन देकर पति मनीष साव, सास फुलवंती देवी, ससुर रामचंद्र साव, देवर अरविंद साव व अजीत साव के खिलाफ घर से मारपीट कर बाहर निकाल देने व पति के द्वारा दूसरी शादी रचा लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि मेरी शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ था. शादी के समय मेरे मायके वाले के द्वारा औकात से बढ़कर दान-दहेज भी दिया गया था लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वाले के द्वारा बार-बार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा और मैं काफी दिन तक सहते रहा. हालांकि इस मामले में हमारे घर वालों के द्वारा भी कई बार समझाया-बुझाया गया लेकिन परिवार के लोग के सामने ही ससुराल वाले हमारे साथ मारपीट करने लगते थे. इधर दहेज की राशि नहीं मिलने पर ससुराल वाले बार-बार धमकी देते थे कि मैं अपने बेटे की दूसरी शादी करवा दूंगा. अगर तुम्हारे घर वाले रुपए नहीं देते हैं और अंततः 10 दिन पहले मेरे पति ने दूसरी शादी रचा लिए और मेरी दो वर्ष की एक बेटी है, उसे मुझसे छीन कर लेकर भाग गए और देवर के द्वारा मारपीट कर घर से बाहर निकल दिया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें