अरवल
. इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की नेशनल मैनेजिंग बॉडी में सबसे अधिक मतों से निर्वाचित होने वाले धनंजय शर्मा का जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा रेडक्रॉस भवन में अभिनंदन और स्वागत किया गया. समारोह की अध्यक्षता करते हुए चेयरमैन कामेश्वर शर्मा और कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने शर्मा को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी ने बताया कि शर्मा ने स्टेट डेलीगेट के रूप में बिहार स्टेट रेडक्रॉस सोसाइटी के चुनाव में अपनी रणनीति से विरोधी खेमे को पछाड़ते हुए भारी बहुमत से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी. उनके कार्यों से प्रभावित होकर उन्हें बिहार स्टेट की ओर से नेशनल डेलीगेट चुनकर दिल्ली भेजा गया. दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता वाली आल इंडिया लेवल की कमेटी में जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बावजूद, शर्मा नेशनल कमेटी के 12 सदस्यों के चुनाव में सबसे अधिक मतों से निर्वाचित हुए. अभिनंदन समारोह में डॉ. शर्मा ने कहा, मैं पटना से दिल्ली तक अरवल की आवाज बनूंगा और अरवल को हक अधिकार दिलाने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा. अरवल रेडक्रॉस भवन में जल्द से जल्द ब्लड बैंक बनाने का प्रयास करूंगा. स्वागत समारोह में अध्यक्ष कामेश्वर शर्मा, कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

