Bihar News: बिहार में जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलावर ओपी के मनियारी टोला सुकरणबिगहा गांव में बुधवार की सुबह तीज पर्व पर बड़ा हादसा हो गया. गांव के संतोष कुमार की 12 वर्षीय पुत्री निशि कुमारी गौरा-गणेश की प्रतिमा विसर्जन के लिए नदी किनारे गई थी. इसी दौरान उसका पैर अचानक फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई. तेज बहाव के कारण निशि पानी से बाहर नहीं निकल सकी और देखते ही देखते डूब गई.
बच्चों की चीख पर दौड़े ग्रामीण
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि निशि अन्य बच्चों के साथ विसर्जन में शामिल हुई थी. जब उसका पैर फिसलकर नदी में चला गया तो साथ मौजूद बच्चों ने शोर मचाया. बच्चों की आवाज सुनते ही ग्रामीण वहां पहुंचे और आनन-फानन में नदी में कूदकर उसे बाहर निकाला. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और निशि की मौके पर ही मौत हो गई थी.
खुशी का माहौल मातम में बदला
एक दिन पहले तक तीज पर्व को लेकर गांव में उल्लास और खुशियां थीं. महिलाएं और बच्चियां पारंपरिक गीतों में मग्न थीं. लेकिन निशि की असामयिक मौत ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है.
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही भेलावर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि यह एक दर्दनाक हादसा है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
ग्रामीणों ने जताई संवेदना
गांव के लोगों ने इस हादसे को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उनका कहना था कि तीज जैसे पावन पर्व पर इतनी बड़ी त्रासदी ने सबको झकझोर दिया है. गांव में अब हर कोई संतोष कुमार के परिवार के साथ खड़ा है और दुख की इस घड़ी में संवेदना व्यक्त कर रहा है.
Also Read: गंगा में भरभराकर ढ़ह रहे स्कूल और मकान, भोजपुर में तबाही मचा रहा बाढ़ का पानी

