जहानाबाद नगर. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार जहानाबाद की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा लगातार 234वें रविवासरीय साप्ताहिक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन जहानाबाद नगर के डिफेन्स कॉलोनी में धनन्जय ठाकुर के निजी जमीन में किया गया. पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र के सस्वर उच्चारण एवं पौधों का पूजन कर किया गया. इस पावन अवसर पर उपस्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक अमित कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदूषण से पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है. इस प्रदूषण को रोकने का सबसे सरल उपाय अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाकर उसकी देखभाल करना है. पौधरोपण का कार्यक्रम गायत्री परिवार के द्वारा प्रत्येक रविवार को नि:शुल्क चलाया जाता है. अभी तक जिले में लगभग 45000 से अधिक पौधों का रोपण किया जा चुका है. इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी रंगेश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी बचनदेव कुमार, श्यामनारायण कुमार, शिशुपाल सिंह, धनन्जय ठाकुर, सुधांशु कुमार पाण्डेय, मुकेश कुमार, गोपी कृष्ण, सोनु कुमार, हिमांशु कुमार, शिव जी बिन्द, खैरा पौधशाला के संचालक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

