कुर्था . अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के चमंडी गांव में शनिवार की अहले सुबह गैस सिलेंडर से आग लगने की घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. घटना उस वक्त घटी जब गांव निवासी रामप्रवेश यादव की पत्नी घर में खाना बना रही थीं. इसी दौरान गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव होने लगा और अचानक आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग की लपटें पूरे घर में फैल गईं, जिससे पलंग, गोदरेज, कपड़े, अनाज सहित घर के अन्य कीमती सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गये. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इसी बीच कुर्था थाना को जानकारी दी गयी, जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों और दमकलकर्मियों के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया. सौभाग्यवश इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन परिवार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. ग्रामीणों ने बताया कि रोज की तरह रामप्रवेश यादव के घर की महिलाएं सुबह खाना बना रही थीं, तभी अचानक आग की लपटें घर से बाहर निकलती दिखीं। समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं होता तो यह घटना और भी भयावह रूप ले सकती थी। स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

