10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : आज से खुलेंगे पंडालों के पट, मां देंगी भक्तों को दर्शन

शारदीय नवरात्र के अवसर पर जिले में दुर्गा पूजा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सोमवार को सभी पूजा पंडालों के पट भक्तों के लिए खोल दिये जायेंगे.

अरवल

. शारदीय नवरात्र के अवसर पर जिले में दुर्गा पूजा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सोमवार को सभी पूजा पंडालों के पट भक्तों के लिए खोल दिये जायेंगे. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक आकर्षक पंडाल सजाये गये हैं और भक्तिमय गीतों से वातावरण गूंज रहा है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक हर ओर भक्ति का माहौल बना हुआ है. पूजा पंडालों में देवी गीत के ऑडियो कैसेट बजाये जा रहे हैं. शहर के महावीर चौक, सब्जी बाजार, उमैराबाद, अहियापुर, वासिलपुर, पुरानी अरवल, बैदराबाद, प्रसादी इंग्लिश सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भी पंडाल बनाकर मां की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर तैयार है. शहर से लेकर गांवों में भी आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं. पंडालों को रंग-बिरंगी लाइट, झालर, ट्यूबलाइट, फूलों की माला आदि से सजावट की गई है. मां को भी लाल, पीला, गुलाबी, हरा आदि रंग की साड़ियां पहनाई गई हैं. मां नवदुर्गा के माथे पर बिंदी, मांग में चमकता सिंदूर, हाथों में कंगन व दुराचारियों को भयभीत करने वाले अस्त्र-शस्त्र कमर में कमरधनी, पैरों में पायल, गले में सुंदर माला दिखेगी. शेर पर सवार मां दुर्गा राक्षस का वध करती हुई युद्ध मुद्रा में नजर आयेंगी. दुर्गा प्रतिमा के साथ मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, श्री गणेश, कार्तिकेय आदि देवी-देवताओं की भी मूर्तियां स्थापित की गयी हैं, जिनकी भी आकर्षक सजावट की गयी है. शारदीय नवरात्र पर मां दुर्गा का पट खुलते ही दर्शनार्थियों की भीड़ जुट जायेगी. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था में तैनात दिखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel