जहानाबाद. सक्रिय जालसाज गिरोह लोगों को तरह-तरह का प्रलोभन देकर झांसे में ले रहे हैं और उनके खाते से जमा पूंजी गायब करने में जुटे हैं. मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के ईरकी की रहने वाली एक महिला को जालसाजों ने अपना निशाना बनाया और सब्सिडी भेजने का प्रलोभन देते हुए झांसे में लिया और बातों में फंसा कर उनके खाते से 92 हजार जमा पूंजी गायब कर दी. इस संदर्भ में ईरकी निवासी मो अली की पत्नी सफकत जहां ने नगर थाने की पुलिस को जालसाजी की शिकायत की है. इसके बाद नगर थाने की पुलिस ने महिला को साइबर थाने में शिकायत देने को कहा है. महिला ने बताया है कि मंगलवार को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया और बोला गया कि आपका 8000 रुपये सब्सिडी आया है, जिसे आपके खाते में भेजना है. महिला जालसाज की बातों में फंस गई. फ्रॉड के द्वारा बताये गये प्रक्रिया को मोबाइल में पूरा कर दिया. इसके बाद एक लिंक आया, लिंक पर ओके करते ही कुछ देर बाद महिला के खाते से पैसे गायब होने शुरू हो गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

