जहानाबाद. जिले में एटीएम के पास सक्रिय जालसाज गिरोह की कारस्तानी लगातार बढ़ती जा रही है. मौका मिलते ही ये गिरोह भोले-भाले लोगों को निशाना बनाकर उनके खाते से रकम उड़ा लेता है. सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के गड़ेरिया-खंड की रहने वाली बबीता देवी इसी तरह की साइबर जालसाजी का शिकार हो गईं. उनकी शिकायत पर नगर थाना में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 24 नवंबर को वह महिला थाना रोड स्थित बड़ी मस्जिद के पास के एटीएम से पैसा निकालने गयी थीं. इसी दौरान दो अज्ञात युवक सहयोग का भरोसा दिलाते हुए उनसे कार्ड ले लिया और गुपचुप तरीके से बदल दिया. बाद में उनके खाते से 15 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जालसाज गिरोह की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

