जहानाबाद. जिले में जालसाजी की घटना लगातार सामने आ रही है. बीते दिन घोसी थाना क्षेत्र के गोलकपुर के रहने वाले बस ऑनर सिकंदर कुमार का जालसाजों ने अपना निशाना बनाया और खाते से 66 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस संदर्भ में सिकंदर कुमार ने रविवार को साइबर थाने में जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि वह पेशे से वाहन मालिक हैं व उनका बस चलता है. बीते दिन एक नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आया जिसमें सामने वाला व्यक्ति ने अपने को मिलिट्री का कैप्टन बताते हुए बोला कि मुझे मोतिहारी में फोर्स का मूवमेंट कराना है, इसके लिए गाड़ी की जरूरत है. इसके बाद वाहन मालिक जालसाज की बातों में फंस गये और प्रलोभन देते हुए मिलिट्री का कैप्टन बन कर जालसाज ने कहा कि डीजल के लिए सिक्योरिटी मनी के तौर पर पहले 22 हजार रुपये आपके खाते में डालना पड़ेगा. इसके बाद जालसाजों ने झांसे में लेते हुए बस ऑनर के मोबाइल पर एक लिंक भेजा, जिसको वह क्लिक कर दिए लिंक को ओके करते ही बस ऑनर के खाते से तीन बार में कुल 66000 अवैध निकासी हो गयी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

