22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : फल्गु नदी में उफान से कई घरों में घुसा बाढ़ का पानी

शुक्रवार की रात फल्गु नदी में अचानक आये उफान से घोसी प्रखंड के दर्जनों गांव जलमग्न हो गये. उदेरास्थान बराज से पहली बार 1.26 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा, जिससे भारथु, मेटरा, तुलसीपुर, बिजलीपुर, मोकमविगहा, अतियावां, परियावां, गिरधपुर, डमौआ, खिरौटीगढ़, शाहपुर, कोरमा समेत कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गये.

घोसी. शुक्रवार की रात फल्गु नदी में अचानक आये उफान से घोसी प्रखंड के दर्जनों गांव जलमग्न हो गये. उदेरास्थान बराज से पहली बार 1.26 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा, जिससे भारथु, मेटरा, तुलसीपुर, बिजलीपुर, मोकमविगहा, अतियावां, परियावां, गिरधपुर, डमौआ, खिरौटीगढ़, शाहपुर, कोरमा समेत कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गये. तटबंध टूटने के कारण भारथु और नंदना गांव के समीप का पूरा बधार क्षेत्र जलमग्न हो गया है. कई घरों में नदी का पानी घुस गया, जिससे अनाज, चारा और अन्य घरेलू सामान नष्ट हो गये. दर्जनों बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गये हैं, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी है. बाढ़ के कारण मत्स्यपालकों को भी भारी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि लगभग चार दर्जन तालाबों की मछलियां बह गईं. मेटरा गांव का मुख्य संपर्क मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है और स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं. सड़कों पर तेज बहाव के कारण कई जगह सड़कें बह गयी हैं. वहीं पूर्व विधायक राहुल कुमार ने आरोप लगाया कि पहले से क्षतिग्रस्त तटबंध को समय रहते नहीं मरम्मत किया गया, जिससे यह आपदा उत्पन्न हुई. उन्होंने कहा कि बार-बार प्रशासन को चेतावनी देने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने यह भी कहा कि अगर समय रहते अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर लोगों को सचेत किया गया होता तो जान-माल का नुकसान टाला जा सकता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel