जहानाबाद. दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के उद्देश्य से रविवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. डीएम अलंकृता पांडेय, एसपी विनीत कुमार, सदर एसडीओ, एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में लोगों से सौहार्द के साथ दशहरा पर्व मनाने की अपील की गयी. फ्लैग मार्च शहर के आंबेडकर चौक, अस्पताल मोड़, अरवल मोड़, फिदा हुसैन मोड़, काको मोड़, ऊंटा, मलहचक, सट्टी मोड़ होते हुए विभिन्न चौक-चौराहों पर भ्रमण किया और लोगों से शांतिपूर्वक, सद्भाव के साथ पूजा संपन्न कराने की अपील की. प्रशासन ने आम लोगों से अपील किया है कि मेला एवं पूजा-पाठ के दौरान कोई भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें. अगर कोई व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी हो तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें. कोई भी असामाजिक तत्व माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करता है तो पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. लोग निर्भीक होकर मेला एवं पूजा-पाठ का श्रद्धा-भक्ति के साथ आनंद उठाएं. पुलिस आम लोगों की सेवा में तत्परता के साथ सदैव खड़ी रहेगी. फ्लैग मार्च के दौरान प्रशासन ने सभी पूजा समिति से अपील किया है कि वह कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे प्रशासन को परेशानी उत्पन्न हो. पूजा के दौरान डीजे नहीं बजाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

