10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या 191

जहानाबाद में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. गुरुवार को भी जिले में पांच नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 191 हो गयी

जहानाबाद : जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. गुरुवार को भी जिले में पांच नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 191 हो गयी. हालांकि 144 मरीज रिकवर होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. ऐसे में अब जिले में 47 एक्टिव केस बचे हैं. गुरुवार को पॉजिटिव मरीजों में दो मोदनगंज प्रखंड के, दो रतनी-फरीदपुर प्रखंड के तथा एक घोसी प्रखंड से संबंधित हैं.

मोदनगंज प्रखंड से पॉजिटिव मिले दो मरीजों में एक 13 वर्षीया किशोरी तथा एक 27 वर्षीय युवक शामिल हैं, जबकि रतनी-फरीदपुर प्रखंड से मिले पॉजिटिव मरीजों में 19 तथा 25 वर्षीय युवक, घोसी प्रखंड से मिले पॉजिटिव मरीज 20 वर्षीय युवक हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि रतनी-फरीदपुर के अइरा तथा बेदौली गांव से संबंधित मरीज पॉजिटिव मिले हैं जिसके बाद अइरा गांव में संबंधित के घर के 200 मीटर की परिधि में कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. बेदौली गांव में पूर्व से ही कंटेनमेंट जोन बना है. बेदौली गांव से पॉजिटिव मिला युवक पूर्व में संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुआ है. वहीं घोसी प्रखंड के गोपालगंज गांव से संबंधित युवक पॉजिटिव मिला है जिसके बाद संबंधित युवक के घर के 200 मीटर की परिधि में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जबकि मोदनगंज प्रखंड से मिले दोनों पॉजिटिव कोरेंटिन सेंटर में रहने वाले बताये गये हैं.

ट्रू-नेट मशीन से 18 सैंपल की हुई जांच

सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमितों की जांच के लिए ट्रू-नेट मशीन लगायी गयी है जिससे जांच का कार्य गुरुवार को शुरू हो गया. पहले दिन 18 व्यक्तियों के सैंपल की जांच की गयी जिनमें आठ व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 10 व्यक्तियों की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. जिले में अब तक 2257 व्यक्तियों के सैंपल की जांच करायी गयी है जिनमें 1886 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि 191 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. शेष अन्य सैंपल की रिपोर्ट जिले को प्राप्त नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें