जहानाबाद नगर. लोकतंत्र को और अधिक मजबूत व सहभागी बनाने की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय ने समाहरणालय परिसर से 05 विशेष रूप से तैयार मोबाइल प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये वाहन जिले के सभी तीन विधानसभा क्षेत्रों जहानाबाद, घोसी और मखदुमपुर में भ्रमण करेंगे. इस पहल का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल की कार्यप्रणाली से अवगत कराना है. इन वाहनों के जरिए मतदाता न केवल मशीनों को देख और समझ सकेंगे, बल्कि उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण (हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस) भी मिलेगा. डीएम ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती तभी संभव है जब हर मतदाता निडर होकर मतदान करे और मतदान प्रक्रिया की तकनीक पर भरोसा करे. उन्होंने कहा कि इवीएम और वीवीपैट पूरी तरह से सुरक्षित प्रणाली है. जब लोग स्वयं इसका प्रयोग करके देखेंगे तो उनकी शंका दूर होगी और मतदान के दिन वे आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. प्रत्येक वाहन के साथ प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर की नियुक्ति की गयी है. दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है ताकि विधि-व्यवस्था बनी रहे. वाहनों को बैनर, पोस्टर से सजाया गया है. अभियान की पहुंच शहरी वार्डों से लेकर सुदूर ग्रामीण पंचायतों तक होगी. मोबाइल वाहनों के अलावा अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक स्थायी इवीएम डेमोन्स्ट्रेशन सेंटर भी कार्यरत है. यहां कोई भी नागरिक कार्यालय समय में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है और मतदान प्रक्रिया का अभ्यास कर सकता है. विधानसभा स्तर पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गतिविधियों की निगरानी करेंगे. प्रखंडस्तर पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ निगरानी करेंगे. जिलास्तर पर समन्वय व रिपोर्टिंग की व्यवस्था निर्वाचन कार्यालय, समाहरणालय से की जायेगी. डीएम ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिले में आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत ऐतिहासिक रूप से ऊंचा हो. इसके लिए ज़रूरी है कि हर मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचे और तकनीकी समझ के साथ अपने अधिकार का प्रयोग करें. यह व्यापक अभियान जिले में मतदान प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, सुरक्षित एवं सहभागितापूर्ण बनाएगा. निश्चित ही इससे मतदाताओं का विश्वास बढ़ेगा और लोकतंत्र की जड़ें और गहरी होंगी. इस आयोजन में अपर समाहर्ता अनिल कुमार सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी पूनम कुमारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

