रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के गोडीहा गांव में एक फुसनुमा झोपड़ी में लगी आग से एक 75 वर्षीय बुजुर्ग झुलसकर घायल हो जाने का मामला सामने आया है. घायल बुजुर्ग रामबाबू यादव को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद ले गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. मालूम हो कि बुजुर्ग रामबाबू यादव उक्त झोपड़ी में रहकर अपना खेती व मोटर का देखभाल करते थे, झोपड़ी में नशेड़ियों का भी जमावड़ा लगा रहता था. बुजुर्ग जब सुबह सो रहे थे तभी झोपड़ी में अचानक आग लगा गया, जब तक लोग समझ पाते तब तक धूं-धूं कर झोपड़ी लहरने लगा. आग की चपेट में आने से उक्त बुजुर्ग झुलसकर घायल हो गये. घटना की जानकारी अग्निशमन यंत्र को दिया जहां मौके पर पहुंचे अग्निशमन की गाड़ी व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने से लगभग 40 हजार रुपये की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

