जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार हनुमान नगर में रविवार की रात विवाद में दो व्यवसायियों के बीच हुई मारपीट के मामले में नगर थाने में दोनों ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष के लालसा कुमारी ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि वह सरकारी शिक्षक से सेवानिवृत हैं. 17 नवंबर को पूजा कर अपने घर वापस आ रही थी तो अचानक चार लोगों ने हथियार के साथ जानलेवा हमला कर दिया. आवाज सुनकर मेरे पति दौड़ कर पहुंचे तो हत्या करने की नीयत से लोहे की रॉड से प्रहार किया. सूचक ने बगल के ही व्यवसायी अंकित कुमार समेत चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए आभूषण छीनने का आरोप लगाया है. इधर दूसरे पक्ष के अरवल जिले के गनियारी गांव निवासी अंकित कुमार ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि राजाबाजार में फर्नीचर का काम करते हैं. 17 नवंबर की शाम दुकान पर बैठा था, तभी बगल के पेंट दुकान के मालिक शैलेंद्र शर्मा एवं गुड्डू शर्मा के साथ चार-पांच अज्ञात लोग लोहे की रॉड लेकर हमारी दुकान में प्रवेश कर गए और गाली- गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से मेरे सिर पर प्रहार किया जिससे मैं लहूलुहान हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

