वंशी. माली गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना में करीब 12 लोग जख्मी हो गये. पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी का इलाज सदर अस्पताल अरवल में कराया. मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात्रि में रमेश विंद के घर पर चढ़ कर लालमोहन विंद शोरगुल करते हुए गाली-गलौज कर रहे थे तो रमेश विंद ने इसका विरोध किया. वहीं दोनों पक्ष की ओर से तू-तू मैं-मैं होने लगी. देखते-देखते छत से ईंट फेंकना शुरू कर दिया. बस दोनों पक्ष में जम कर मारपीट हो गयी. वहीं ईंट से कई लोग जख्मी हो गये. जख्मी में रामबली विंद, सुधीर विंद, राजमती देवी, बालकेशिया देवी, रमेश विंद, चांदकेश्वर विंद, फुलेंद्र विंद, अविनाश कुमार शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष से लालमोहन विंद, नन्दलाल विंद, रिंकू देवी तथा ज्ञांती देवी जख्मी हो गये. मारपीट की घटना की सूचना 112 पुलिस को दी गयी. सूचना के आलोक में वंशी थाना की 112 नम्बर की गाडी पुलिस बल के साथ पहुंची. घटना के संबंध में वंशी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

