10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : कट्टा व तीन कारतूस के साथ पिता पुत्र गिरफ्तार

शकुराबाद थाने की पुलिस ने नोआवां गांव में छापेमारी कर एक कट्टा व तीन कारतूस के साथ पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में पिता जितेंद्र केवट व उसका पुत्र नीतीश केवट शामिल है.

रतनी. शकुराबाद थाने की पुलिस ने नोआवां गांव में छापेमारी कर एक कट्टा व तीन कारतूस के साथ पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में पिता जितेंद्र केवट व उसका पुत्र नीतीश केवट शामिल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नीतीश केवट के विरुद्ध गांव के ही मुन्ना केवट के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया था कि मेरी पुत्री को जबरदस्ती मोबाइल दे रहा था तथा उसके साथ छेड़खानी कर रहा था जिसकी जानकारी मेरी बेटी के द्वारा बतायी गयी. उसके बाद इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. थाने में प्राथमिकी दर्ज होते ही थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने आरोपी युवक के घर गिरफ्तारी के लिए एक छापेमारी टीम का गठन कर वहां भेजा जैसे ही छापेमारी टीम उसके घर गयी, तो छापेमारी के दौरान उसके घर से एक कट्टा व तीन कारतूस के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर थाने लाया. मालूम हो कि उक्त युवक के द्वारा गत एक माह पहले हथियार लहराते वीडियो भी वायरल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही थी. जैसे ही दूसरी प्राथमिकी उस पर दर्ज हुई. पुलिस सक्रिय हुई और उसके घर से छापेमारी के दौरान हथियार के साथ पिता पुत्र दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि आर्म्स के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel