19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : किसानों को नहीं होगी खाद की कमी, टैगिंग पर सख्ती

प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख रामजीत पासवान की अध्यक्षता में प्रखंड निगरानी समिति की बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित सभी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष, प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी के समक्ष बीएओ आशुतोष कुमार के द्वारा बताया गया

जहानाबाद सदर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख रामजीत पासवान की अध्यक्षता में प्रखंड निगरानी समिति की बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित सभी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष, प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी के समक्ष बीएओ आशुतोष कुमार के द्वारा बताया गया कि उर्वरक की प्रखंड जहानाबाद में कोई कमी नहीं है. सभी प्रतिष्ठानों पर प्रचुर मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है. यूरिया 1061 एमटी एवं डीएपी 312 एमटी अभी जहानाबाद प्रखंड में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर उर्वरक उपलब्ध है. डीएपी व यूरिया के साथ किसी अन्य प्रोडक्ट को टैग न करने के लिए एवं उचित मूल्य पर उर्वरक किसानों को मिले, इसके लिए सतत निगरानी कृषि विभाग की टीम करते रहती है. बैठक में उपस्थित लोगों से यह अनुरोध किया गया कि आप सब भी निगरानी रखते हुए इस पर ध्यान रख कर किसानों के बीच जागरूकता का काम करें. किसान अपने आधार से पॉश मशीन में एंट्री कराते हुए खाद की खरीदारी करें एवं दुकानदारों से बिल भी प्राप्त करें. सीपीआईएमएल नेता हसनैन ने किसानों को उचित मूल्य पर आसानी से उर्वरक मिलता रहे, इसके लिए लगातार किसानों के बीच जन जागरूकता चलाने की बात दोहराई. बैठक में राजद नेता अरविंद कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी रवि कुमार, देवेंद्र कुमार किसान सलाहकार, किसान उपेंद्र कुमार, धीरेंद्र पाठक अकाउंटेंट सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel