किंजर. किंजर ग्राम के परमार पट्टी मुहल्ला निवासी युवा किसान गब्बर सिंह को आलू का बीज खेत में ट्रैक्टर से लगवाते समय एकाएक भंवराें की झुंड ने जानलेवा हमला कर दिया. भंवराें का हमला देखकर ट्रैक्टर चालक तो ट्रैक्टर लेकर भाग खड़ा हुआ. इधर पीड़ित किसान हमले से आहत हो गया. कोई इसके पास नजदीक जाने को तैयार नहीं थे. इतने में एक बाइक सवार को आता देख किसान ने उससे मदद मांगी, बाइक रुकी, पीछे बैठा किसान फिर इस बाइक से किंजर सरकारी अस्पताल में भर्ती हो गया जहां चार बोतल पानी चढ़ा. दवा, सूई चिकित्सकों ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

