अरवल. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार गौरव के निर्देश पर निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत विभिन्न मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा बीएलए के साथ बैठक की गयी. इस बैठक में बीएलए को एक अगस्त को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची पर प्राप्त दावा एवं आपत्ति की विवरणी साझा की गयी. बीएलए को सूचित किया गया कि वे प्रारूप निर्वाचक सूची में शामिल मतदाताओं की विवरणी का सत्यापन कर एक सितंबर तक घोषणा पत्र के साथ दावा या आपत्ति दाखिल कर सकते हैं. पूर्व में साझा की गयी सूची एवं प्रारूप प्रकाशन के बाद तैयार अद्यतन सूची, जिसमें वे मतदाता शामिल हैं जिन्होंने गणना प्रपत्र नहीं भरा या जिनका नाम सूची में नहीं है, उसे भी बीएलए से साझा किया गया. गौरतलब है कि 18-19 जुलाई को गणना प्रपत्र अप्राप्त मतदाताओं की सूची और 21-22 जुलाई को अनुपस्थित, मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं की सूची राजनीतिक दलों को दी गयी थी. बीएलओ ने अपील की कि जिन पात्र मतदाताओं का नाम सूची से वंचित है, उनके लिए दावा दाखिल करें और अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाने के लिए आपत्ति दर्ज कराएं. कुर्था. उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर बीएलए के साथ बैठक आयोजित कर मतदाताओं से दावा-आपत्ति का विवरण साझा किये जाने का निर्देश दिया गया. इसी के क्रम में कुर्था प्रखंड की निघवां पंचायत के बाला बाजार गांव में बीएलओ ओंकार प्रसाद व सहयोगी बिरजू कुमार ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित कर मतदान पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. एक जुलाई के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में दिनांक एक अगस्त को प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया गया है तथा एक अगस्त से एक सितंबर तक दावा, आपत्ति प्राप्त किया जाना है. इसी क्रम में सात और आठ अगस्त को मतदान केंद्र स्तर पर सभी बीएलओ द्वारा अपने मतदान केंद्र के सभी बीएलए के साथ बैठक कर प्राप्त दावा, आपत्ति की विवरणी उनके साथ साझा किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

