15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Arwal Election News : अरवल में पोस्टल बैलेट केंद्र पर सरकारी कर्मियों ने किया मतदान

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार और जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में इंडोर स्टेडियम परिसर में पोस्टल बैलेट केंद्र का संचालन किया गया.

Arwal Election News : अरवल

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार और जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में इंडोर स्टेडियम परिसर में पोस्टल बैलेट केंद्र का संचालन किया गया. इस केंद्र पर उन कर्मियों को मतदान की सुविधा दी गयी, जो निर्वाचन तिथि के दिन ड्यूटी या अन्य आवश्यक सेवा कार्यों में लगे होंगे और अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान नहीं कर पायेंगे. केंद्र पर मतदान के लिए गोपनीय व्यवस्था, सुरक्षा, प्रत्येक मतदाता के सत्यापन के लिए पहचान सुविधा, अलग-अलग मतदान टेबल और बैलेट बॉक्स की व्यवस्था की गयी है. निर्वाचन कर्मियों के साथ-साथ पुलिस बल, होमगार्ड, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन, बिजली आपूर्ति और अग्निशमन दल के कर्मी भी यहां मतदान कर रहे हैं. अरवल विधानसभा क्षेत्र के कुल 143 मतदाताओं और कुर्था विधानसभा क्षेत्र के 74 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पोस्टल बैलेट प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और गोपनीय है. मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा जानकारी दी जा रही है ताकि किसी प्रकार की कठिनाई या भ्रम न हो. सभी मतपत्रों की सुरक्षित रख-रखाव की व्यवस्था निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार की गयी है और मतगणना के समय इन्हें निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सम्मिलित किया जायेगा. पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि मतदान स्थल पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी है, ताकि मतदान शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके. इस व्यवस्था से यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी आवश्यक सेवा कर्मी भी लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर अपना बहुमूल्य मत दे सकें.

बूथ पर जाने में असमर्थ लोगों ने किया मतदान

करपी. प्रखंड क्षेत्र में ऐसे मतदाता जो बूथ तक जाने में असमर्थ हैं, उन्होंने सोमवार को बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया. इसके लिए पोस्टल बैलेट कोषांग अरवल से टीम गठित की गयी थी. यह टीम बीएलओ के द्वारा दिये गये प्रतिवेदन के आधार पर उन गांव में पहुंच रही है, जहां बूथ पर जाने में असमर्थ मतदाता हैं. प्रखंड क्षेत्र के केयाल गांव में सोमवार को दो मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बीडीओ रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बीएलओ के द्वारा दिये गये प्रतिवेदन के आधार पर ऐसे लोगों की सूची बनायी गयी थी, जो मतदान केंद्र तक जाने में असमर्थ हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel