मखदुमपुर . बुधवार की दोपहर मिडिल स्कूल मखदुमपुर के प्रांगण में बराबर फेडरेशन के वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया. आमसभा का उद्घाटन जीविका के बीपीएम मनोज कुमार, फेडरेशन के अध्यक्ष इंदु देवी, कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में सबसे पहले कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा वर्ष 2024-25 में किये गये कार्यों का प्रतिवेदन दिया गया व वित्तीय ऑडिट रिपोर्ट सुनाया गया. मौके पर जीविका के प्रबंधक में उपस्थित सदस्यों को बताया कि बराबर फाउंडेशन के द्वारा आर्थिक और सामाजिक सशक्तीकरण का कार्य किया जा रहा है जो प्रशंसनीय है. आज महिलाएं फेडरेशन से जुड़कर अच्छी आमदनी कर रही हैं और आर्थिक मजबूत हो रही है. उन्होंने महिलाओं से अपील की कि फेडरेशन से जुड़कर रोजगार युक्त बने. कार्यक्रम में सिंधु कुमारी, ममता कुमारी, संगीता देवी समेत कई लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में फेडरेशन से जुड़ी महिलाएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

