घोसी. साहोबिगहा से पूरब दिशा में अवस्थित फल्गु नदी में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति साहोबिगहा पुरनका टोला के कौशलेंद्र यादव (69 वर्ष) बताया जाता है. बताया जाता है कि अधेड़ मंगलवार को फल्गु नदी के तरफ पशु चराने गया था तभी पशु चराने के क्रम में फल्गु नदी के गहरे पानी में चला गया और पानी में डूबने से मौत हो गयी. आसपास के लोगों ने उसे पानी में डूबते देख हल्ला करते हुए बचाने के लिए दौड़ा तब तक पानी में डूब गया था फिर ग्रामीणों ने मृतक के शव को पानी से बाहर निकाला. इसकी सूचना घोसी थाने को दी गयी.
घोसी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर इसकी छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया. इस सिलसिले में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार से संपर्क करने पर बताया कि पशु चराने के क्रम में फल्गु नदी के पानी में डूबने से कौशलेंद्र यादव की मौत हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

