रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के गोडीहा गांव में 28 अक्टूबर को दालान में सोए बुजुर्ग के झुलसने की घटना में घायल व्यक्ति की रविवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आक्रोशित परिजनों ने अरवल-जहानाबाद मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया. सूचना पर पुलिस पहुंची और समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान गोडीहा गांव निवासी रामबाबू यादव (75 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार घटना वाली रात वे दालान में सो रहे थे. इसी दौरान गांव के ही दो लोगों ने आग लगा दी, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. लगभग दो महीने बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. थाना प्रभारी शिशुपाल कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक के बयान पर दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. दोनों आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

