जहानाबाद नगर. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक डीडीसी डॉ प्रीति की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए डॉ रोहित कुमार मिश्र, जिला स्वच्छता टीम के सदस्य, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे. बैठक में बताया गया कि अब तक लक्ष्य के विरुद्ध 92 प्रतिशत लाभार्थियों का भुगतान आइडी बन पाया है. शेष कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के लिए सभी बीडीओ को स्पष्ट निर्देश दिये गये. हुलासगंज, मोदनगंज एवं मखदुमपुर प्रखंडों में पैडल रिक्शा की क्रियाशीलता पर समीक्षा की गयी. आइएमआइएस बोर्ड पर अपेक्षित प्रविष्टि नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित प्रखंड समन्वयकों को सख्त चेतावनी दी गयी कि निर्धारित समय पर कार्यों का संपादन करें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. पोर्टल पर दिये गये आवेदनों का निष्पादन, अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाइयों की नियमित अपडेटिंग, विशेषकर घोसी पर बल दिया गया. समुदाय से मासिक स्वच्छता शुल्क संग्रहण सुनिश्चित करने व प्लास्टिक कचरे के उठाव एवं निष्पादन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

