अरवल. महबलीपुर के समीप एनएच 139 पर सड़क हादसे में सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने सामने से आ रहे बाइक सवार को अचानक चकमा दिया और मौके से फरार हो गया. इस दौरान बाइक पर सवार चिकित्सक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल डॉक्टर को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां मौजूद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल इलाज शुरू कर दिया. घायल की पहचान सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ नवीन अख्तर के रूप में की गयी है. वे पटना जिले के फुलवारीशरीफ निवासी बताए जाते हैं. जानकारी के अनुसार डॉक्टर अपनी ड्यूटी करने अरवल आ रहे थे. इसी क्रम में महाबलीपुर के समीप यह दर्दनाक दुर्घटना घटित हुई. फिलहाल डॉक्टर का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है और उनकी स्थिति पर चिकित्सक लगातार निगरानी बनाये हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

