जहानाबाद नगर
. डीएम अलंकृता पाण्डेय एवं एसपी विनीत कुमार की अध्यक्षता में वाणावर महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गयी. पर्यटन विभाग, बिहार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मखदुमपुर प्रखंड स्थित वाणावर पहाड़ी की तलहटी में 24 दिसंबर को महोत्सव का आयोजन होना है. बैठक में विभागवार दायित्व तय किए गए। नगर पंचायत मखदुमपुर को महोत्सव स्थल, मंदिर परिसर और पूरे बराबर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन व प्रचार-प्रसार का जिम्मा दिया गया. पीएचइडी विभाग को पेयजल उपलब्धता, शौचालय मरम्मती और अस्थाई शौचालय निर्माण का निर्देश मिला. जिला नजारत उप समाहर्ता को कलाकारों के चयन हेतु निविदा प्रक्रिया शुरू करने और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया. विधि-व्यवस्था को लेकर एसडीओ व एसडीपीओ को दायित्व सौंपा गया. ग्रामीण कार्य विभाग को मुख्य मार्गों की मरम्मती शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया. स्थानीय कलाकारों को मंच देने के लिए चयन समिति का गठन किया गया है. कलाकारों को वाणावर महोत्सव में प्रस्तुति का अवसर मिलेगा. डीएम ने डीइओ व जिला कला संस्कृति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बिहार व जिला के इतिहास पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया जाए। उत्कृष्ट प्रतिभागियों को बराबर महोत्सव में सम्मानित किया जायेगा. बैठक में एडीएम राजस्व, एडीएम सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, एडीएम विभागीय जांच, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, कार्यपालक पदाधिकारी मखदुमपुर नगर पंचायत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

