23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : बाढ़ पीड़ित किसानों और लोगों को जल्द मुआवजा दिलाये जिला प्रशासन : सांसद

सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को डीएम अलंकृता पांडेय से मिलकर बाढ़ से हुई तबाही एवं हानि से अवगत कराया एवं किसानों व लोगों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया. उन्होंने डीएम को अवगत कराया कि बाढ़ से किसानों की सारी फसलें नष्ट हो गयी हैं.

जहानाबाद नगर. सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को डीएम अलंकृता पांडेय से मिलकर बाढ़ से हुई तबाही एवं हानि से अवगत कराया एवं किसानों व लोगों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया. उन्होंने डीएम को अवगत कराया कि बाढ़ से किसानों की सारी फसलें नष्ट हो गयी हैं. किसानों को हुई तबाही एवं हानि को लेकर डीएम से लंबी बातचीत के बाद सांसद स्थानीय परिसदन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए वह लगातार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में उन्होंने अरवल-बिहारशरीफ सड़क मार्ग को फोरलेन बनाने की स्वीकृति दिलायी है. जल्द ही इस सड़क का निर्माण शुरू हो जायेगा. इसके निर्माण होने से अरवल और बिहारशरीफ जाने का मार्ग काफी सुगम हो जायेगा और लोगों को समय की बचत होगी. उन्होंने कहा कि जहानाबाद शहर के अरवल मोड़ के समीप जल्द ही फ्लाईओवर का निर्माण शुरू होगा. इसके निर्माण से शहर के राजा बाजार और अन्य मुहल्ले को जाम से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए वे अपनी जान दे देंगे. वह दिल्ली में रहकर सभी विभागों के मंत्री एवं अधिकारी से मिलकर जहानाबाद के विकास से संबंधित योजनाओं की स्वीकृति दिलाने में लगे हैं. आने वाले समय में सारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा. इस मौके पर राजद के मीडिया प्रभारी डॉ शशिरंजन उर्फ पप्पू यादव समेत काफी संख्या में राजद कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel