घोसी
. रामगंज गांव में मंगलवार की रात्रि एक दिव्यांग विवाहित महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक महिला रामगंज गांव के सुधीर दास की पत्नी रीना देवी (25 वर्ष) बताई जाती है. बताया जाता है कि पति-पत्नी के आपसी विवाद को लेकर रीना देवी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक के मायके गया जिला अंतर्गत बेलागंज थाना क्षेत्र के आजादबिगहा बताया जाता है.
मृतक महिला दोनों पैर से दिव्यांग थी और करीब तीन वर्ष पूर्व रामगंज गांव के सुधीर दास से शादी हुई थी. मृतक महिला के करीब डेढ़-दो वर्ष की एक बच्ची भी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका पति-पत्नी के विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. परिजनों का कहना है कि सूचना मिली थी कि रीना फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पाकर जब हमलोग रामगंज गांव पहुंचे तो देखा कि रीना फांसी लगा ली है और उसके ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं फिर इसकी सूचना घोसी थाने को दी गयी. सूचना पाकर घोसी थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर इसकी छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है. इस सिलसिले में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार से सम्पर्क करने पर बताया गया कि मृतक महिला के ससुराल पक्ष के लोगों को कहना है कि मृतका फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जबकि उसके मायके वाले लोगों को कहना है कि मृतका को फांसी लगाकर जान से मार दिया गया है. संवाद प्रेषण तक थानाध्यक्ष के अनुसार प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कोई आवेदन नहीं दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा कि किस परिस्थिति में दिव्यांग महिला फांसी लगाकर आत्महत्या की है या फिर उसे फांसी लगाकर हत्या किया गया है. उन्होंने बताया कि इसकी छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

