जहानाबाद नगर. जिला शिक्षा पदाधिकारी सरस्वती कुमारी द्वारा मध्य विद्यालय नोनही का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय प्रधान को रैंप के स्लोप को ठीक करने व साइनेज पेंट कराने का निर्देश दिया. वहीं प्राथमिक विद्यालय पखनपुरा का एएमएफ संबंधित सुविधाओं की जांच की गयी, जिसमें विद्यालय प्रधान को निर्देशित किया गया है कि सभी रूम में पूर्ण रूप से लाइट की व्यवस्था की जाए व साइनेज का कार्य अविलंब पूर्ण किया जाए. निरीक्षण के बाद डीइओ द्वारा बताया गया कि विधानसभा चुनाव में सभी विद्यालयों में मतदान केंद्र बनाया गया है. ऐसे में मतदान केदो पर मतदाताओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हो या सुनिश्चित कराया जा रहा है, जहां भी कुछ कमी दिख रहा है उसे तत्काल दूर कराया जा रहा है. डीइओ ने बताया कि दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण भी पूछा गया है कि आखिर अब तक इन कार्यों को क्यों नहीं पूरा कराया गया है. जबकि उन्हें पूर्व में ही निर्देश दिया गया था कि सभी कार्य पूर्ण कर लिया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

