कुर्था. प्रखंड क्षेत्र के एक निजी भवन में नंदवंशी चेतना मंच के बैनर तले नाई संघ की बैठक आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता डॉ. मोहन ठाकुर ने की. बैठक में ठाकुर समाज की राजनीतिक उपेक्षा पर गंभीर चिंता जतायी गयी. डॉ ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में ठाकुर समाज की जनसंख्या काफी है, इसके बावजूद किसी भी राजनीतिक दल द्वारा इस समाज को अहमियत नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पहले जहां ठाकुर समाज सत्ता के शीर्ष पर हुआ करता था, आज उसे हाशिये पर धकेल दिया गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि जो पार्टी ठाकुर समाज को नजरअंदाज करेगी, आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में ठाकुर समाज भी उन्हें नजरअंदाज करेगा. वहीं, जो दल समाज को सत्ता में भागीदारी देगा, उसे समर्थन दिया जायेगा. उन्होंने विशेष रूप से सभी राजनीतिक दलों से मांग की कि नाई समाज को भी 2025 के चुनाव में भागीदारी दी जाये. इस बैठक में नाई समाज की एक नयी कमेटी का गठन भी किया गया. संयोजक के रूप में मोहन ठाकुर, अध्यक्ष संजय कुमार नंदवंशी, उपाध्यक्ष उमाशंकर ठाकुर, सचिव राजेश ठाकुर, उपसचिव रविंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष दिनेश ठाकुर और उपकोषाध्यक्ष मसूदन ठाकुर को चुना गया. बैठक में तुलसी ठाकुर, उमेश ठाकुर, योगेश्वर ठाकुर, मंटू ठाकुर, विजय ठाकुर, गुड्डू ठाकुर, रामबली ठाकुर, यशवंत राकेश और नीरज ठाकुर समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

