21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : अपराधियों ने रिटायर्ड सैनिक के घर में की लूटपाट

नगर थाना क्षेत्र के देवरिया मुहल्ले में गुरुवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने रिटायर्ड आर्मी मैन के घर पर हमला कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.

जहानाबाद

. नगर थाना क्षेत्र के देवरिया मुहल्ले में गुरुवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने रिटायर्ड आर्मी मैन के घर पर हमला कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने मकान मालिक रामलखन प्रसाद को पिस्टल के बट से मारकर लहूलुहान कर दिया. जानकारी के अनुसार शाम करीब 6 बजे दरवाजा खुला देखकर तीन अपराधी घर में घुस गये और तीन लाख रुपये की मांग की. पैसे नहीं देने पर गृहस्वामी पर हमला कर दिया. इसी दौरान घर की महिलाओं के हस्तक्षेप करने पर अपराधियों ने बहू मुकुल देवी के गले से मंगलसूत्र व सोने का लॉकेट छीन लिया. हो-हल्ला सुनकर लोग जुटने लगे तो अपराधी मौके से फरार हो गये. पीड़ित परिवार मूल रूप से मखदुमपुर थाना क्षेत्र के लोहगढ़ गांव के रहने वाला है और देवरिया मुहल्ले में मकान बनाकर रहता है. परिजनों ने बताया कि अपराधियों ने पहले धमकाया और फिर लूटपाट कर भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मोहन सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू की. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर काली नगर निवासी चंदन कुमार नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में घटना के पीछे पैसे का विवाद सामने आया है. बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. स्थानीय लोगों ने कहा कि मुहल्ले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से भय व्याप्त है. उन्होंने पुलिस गश्ती बढ़ाने और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel