जहानाबाद. ओकरी थाना क्षेत्र के प्रीतमबिगहा में रास्ता के विवाद में गुरुवार की देर रात चचेरे भाई ने भाई को गोली मार दी जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक ट्विंकल कुमार (20 वर्ष) बताया जाता है जिसके सिर में गोली लगी है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाकर सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. बताया जाता है कि गांव में कुछ दिन पूर्व दो गोतिया के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था. विवाद में दोनों ने एक दूसरे को जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस घटना को लेकर 14 अगस्त की रात गोतिया के लोगों ने घात लगाकर उस समय हमला कर दिया, जब वह गाड़ी देखने के लिए घर से सड़क की ओर गया था, जिसमें से घायल 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक के बहनोई नितेश कुमार ने बताया कि 14 अगस्त की रात्रि खाना खाकर रोड पर लगे गाड़ी को देखने गये थे. पहले से ही घात लगाये अपराधियों ने जब आते देखा तो उसे जबरदस्ती पकड़ कर सिर में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर परिजन जब रोड की तरफ गए तो देखा कि उनके पाटीदार के द्वारा मृतक युवक ट्विंकल को सिर में गोली मार दी जिससे वह खून से लतपथ है. आनन-फानन में इसकी सूचना ओकरी थाना के पुलिस को दी गई एवं युवक को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के परिजन दहाड़ मार कर रो रहे थे. रो-रो कर परिजनों का हाल बुरा है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज किया गया है एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिन पूर्व गली में बिजली का खंभा गाड़ने के लिए दोनों पाटीदारों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था जिसके प्रतिशोध में ही यह हत्या की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

