जहानाबाद नगर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त किये जाने वाले कर्मियों को निर्वाचन कार्य से मुक्त करने के लिए समर्पित आवेदनों पर विचार के बाद अमर शहीद जगदेव प्रसाद सदर अस्पताल कार्यकारी अधीक्षक के कार्यालय में 16, 17, 18 तथा 19 अक्टूबर को पूर्वाह्न 09 बजे से अपराह्न 04 बजे तक एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा वैसे कर्मी जिन्होंने मेडिकल ग्राउंड पर अपना नाम मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्र पर प्रतिनियुक्ति से हटाना चाहते है, वैसे आवेदक 16 से 19 अक्टूबर तक गठित मेडिकल टीम में अपना जांच करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

