जहानाबाद सदर. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा भेजे गये बिजली बिल से उपभोक्ता हैरान है. जैसे ही उपभोक्ता को बिजली बिल मिला, उपभोक्ता यह जानकर परेशान होने लगा कि बिजली का उपयोग करना शुरू भी नहीं किये हैं और विभाग द्वारा बिजली बिल भेज दिया गया है. ज्ञात हो कि रतनी फरीदपुर प्रखंड के अंतर्गत सम्मतबिगहा गांव निवासी राकेश रंजन ने कृषि फीडर के लिए विभाग में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था. आवेदन के बाद गांव में विभाग द्वारा बिजली का खंभा तो गाड़ा गया, लेकिन उस पर बिजली का तार अभी तक नहीं ताना गया है और न ही ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया है. ऐसी स्थिति में उपभोक्ता के पास कैसे बिजली बिल बिना बिजली के उपयोग किए हुए चला आया, यह जानकर उपभोक्ता परेशान है. जबकि उपभोक्ता द्वारा विभाग में कई बार गांव में कृषि फीडर के लिए बिजली मुहैया कराने की मांग भी की गयी है. आवेदन भी दिया गया है, कनेक्शन तो विभाग द्वारा लोगों को दे दिया गया लेकिन अभी तक बिजली की तार नहीं पहुंच सकी है और न ही ट्रांसफाॅर्मर लगा है. ऐसी स्थिति में उपभोक्ता राकेश रंजन जिनका कंजूमर नंबर 231111717056 है जिनके पास विभाग द्वारा 3130 रुपये का बिजली बिल भी भेज दिया गया है. बिजली बिल आते ही उक्त उपभोक्ता परेशान हैं. बिजली बिल में त्रुटि को लेकर परेशान रहते हैं उपभोक्ता : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बिजली के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सुधार किया गया है. सरकार द्वारा भी उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त में बिजली देने की घोषणा भी कर दी गई है जिसका फायदा उपभोक्ताओं को मिलने भी लगा है लेकिन जब बिजली बिल की गड़बड़ी की बात आती है तो विभाग द्वारा अभी भी बिजली बिल भेजने में काफी गड़बड़ी की जा रही है. उपभोक्ता राकेश रंजन पहले ऐसे व्यक्ति नहीं हैं, जिनके यहां बिना बिजली शुरू किए हुए ही विभाग द्वारा बिजली बिल भेज दी गई है, बल्कि इस तरह के कई उपभोक्ता हैं जिनको बिजली बिल एकाएक ज्यादा मिल जा रहा है. बिजली बिल देखते ही उपभोक्ता परेशान हो जाते हैं और विभाग में चक्कर लगाना शुरू कर देते हैं लेकिन जब बिजली बिल ज्यादा बनकर आती है और उसमें सुधार करने की बात आती है तो उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

