13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : चुनाव को निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ संचालित करना सर्वोच्च प्राथमिकता : डीएम

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल व शांतिपूर्ण संचालन को लेकर सभी बीडीओ, सीओ तथा थानाध्यक्ष के साथ समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

जहानाबाद नगर.

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल व शांतिपूर्ण संचालन को लेकर सभी बीडीओ, सीओ तथा थानाध्यक्ष के साथ समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता डीएम अलंकृता पांडेय एवं एसपी विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से की. बैठक में चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के लिए विभिन्न आयामों मुख्य विधि व्यवस्था अभियान, रिपोर्टिंग, निरोधात्मक कार्रवाई, मध्य निषेध, अवैध खनन पर नियंत्रण, फोर्स डिप्लॉयमेंट, शस्त्र सत्यापन, एरिया डोमिनेशन आदि पर विशेष चर्चा एवं समीक्षा की गई. डीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चुनाव को पूर्ण सटीकता, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संचालित करना हम सबकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने सभी बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय के साथ निरंतर समीक्षा करते रहें तथा समय पर प्रतिवेदन निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं. एसपी विनीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आचार संहिता लागू होते ही सभी निर्धारित कार्य समय-सीमा के अंदर पूरे किये जाएं.

आयोग के निर्देशों के आलोक में आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी नजर रखी जाए तथा दोषियों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो. उन्होंने निर्देश दिया कि सर्च एवं सीजर की कार्रवाई की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से करवाई जाए. जब्ती सूची समय पर तैयार कर प्राथमिकी दर्ज करने में देरी न हो. सभी निरोधात्मक कार्रवाई समय रहते सुनिश्चित की जाए. मध्य निषेध विभाग द्वारा संयुक्त छापेमारी करते हुए हॉटस्पॉट क्षेत्रों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाए. बैठक में बताया गया कि जिले में 10 चेक-पॉइंट हैं, जहां वाहनों की सतत चेकिंग की जा रही है. अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत प्रस्ताव भी समय पर भेजे जाने का निर्देश दिया गया. साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिले में कुल 1009 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिये जाने की समीक्षा भी की गई. उन्हें निर्देश दिया गया कि वे क्षेत्र में जाकर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करें और समय पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें. अंत में डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि आगामी विधानसभा चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं शत-प्रतिशत भागीदारी वाले हों. बेहतर मतदान प्रतिशत की दिशा में प्रशासन सतत प्रयासरत है और इसके लिए हर स्तर पर सख्त व पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel