जहानाबाद नगर. डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता मे समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आए नागरिकों की समस्याओं को सुना गया. जनता दरबार में कुल 57 आवेदन प्राप्त हुए, जो मुख्य रूप से जनसुविधाओं से संबंधित थे. जिन मामलों का निवारण तत्काल संभव था, उन्हें वहीं उपस्थित संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित कर समाधान के लिए कार्रवाई आरंभ करवाई गई. जबकि जिन मामलों की सुनवाई जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के अधीन है, उन्हें विधि अनुसार लोक शिकायत निवारण कार्यालय को भेजा गया. जनता दरबार में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव कुमार, एडीएम अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच विनय कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी चंद्र किशोर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता होमा इरफान सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया कि सभी प्राप्त आवेदनों का शीघ्र, पारदर्शी एवं प्राथमिकता के आधार पर निवारण सुनिश्चित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

