Bihar News: बिहार में जहानाबाद जिले के सिकरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. मिल्की गांव के पास निजी स्कूल बस से गिरकर पांच वर्षीय छात्र पीयूष कुमार उर्फ चक्कू की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण भड़क गए और बस में तोड़फोड़ करते हुए कई घंटों तक सड़क जाम कर दी.
बस ड्राइवर की लापरवाही उजागर
पीयूष की मौत बस की जर्जर स्थिति और सुरक्षा नियमों की अनदेखी का परिणाम मानी जा रही है. घटना स्थल पर मौजूद परिजन और स्थानीय लोग स्कूल प्रशासन और बस चालक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. पीयूष के पिता बिट्टू कुमार और दादा भूलेटन यादव ने बताया कि बस में फर्श में बड़े छेद थे, जो मरम्मत के बावजूद नहीं सुधारे गए.
पहले भी हो चुका हादसा
स्थानीय लोगों के अनुसार, चार-पांच दिन पहले भी इसी बस से एक छात्रा गिरकर घायल हो गई थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे जाहिर होता है कि सुरक्षा नियमों की अनदेखी लगातार जारी रही.
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
सिकरिया, ओकरी और काको थाना की पुलिस ने इलाके में तनाव को नियंत्रित किया. साइबर डीएसपी गोपाल कृष्ण ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. डीएसपी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
वाहन सुरक्षा पर सवाल
स्थानीय लोगों ने स्कूल बसों की सुरक्षा और वाहन जांच प्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए. उनका कहना है कि बस के कागजात भी सही नहीं थे, बावजूद इसके परिवहन विभाग या पुलिस ने किसी समय जांच नहीं की. अगर समय रहते उचित कार्रवाई होती तो यह दर्दनाक हादसा टाला जा सकता था.
Also Read: बिहार में लव अफेयर बना जानलेवा, चार दिनों से लापता शादीशुदा महिला का शव सूटकेस से बरामद

