20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण व चुनाव प्रक्रिया की दी गयी जानकारी

जिला प्रशासन ने चुनावी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारी पूरी कर ली है.

जहानाबाद

. जिला प्रशासन ने चुनावी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारी पूरी कर ली है. भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्रों घोसी, जहानाबाद और मखदुमपुर में निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं. इनमें घोसी विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक सचिंद्र प्रताप सिंह, जहानाबाद के लिए राजीव गांधी हनुमन्तु और मखदुमपुर के लिए सुनील कुमार वर्मा शामिल हैं. साथ ही जहानाबाद जिले के व्यय प्रेक्षक गार्गी उमराव और पुलिस प्रेक्षक सिद्धार्थ कुमार अंबेदकर भी टीम के हिस्सा हैं. इन प्रेक्षकों के मार्गदर्शन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के नेतृत्व में सभी तीनों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधक पदाधिकारियों ने नामांकन वापसी के बाद सभी वैध अभ्यर्थियों को विशेष प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के दौरान प्रेक्षक एवं अधिकारी ने चुनावी प्रक्रिया के महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे आदर्श आचार संहिता, प्रचार प्रसार के नियम, मतदान और मतगणना की प्रक्रिया, अनुमानित व्यय सीमा आदि पर विस्तृत जानकारी दी.

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, चुनाव प्रचार, सभा, जुलूस, रैली आदि के लिए अनुमतियाँ सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में स्थापित सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से “फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व” के आधार पर दी जा रही हैं. हैलीपैड और हेलीकॉप्टर की अनुमति जिला स्तर पर दी जायेगी. सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 12 वीडियो निगरानी दल भी तैनात किये गये हैं, जो चुनाव प्रचार और मतदान से जुड़े सभा, जुलूस, रैली आदि की वीडियोग्राफी कर पूरी निगरानी करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel