Jehanabad Election. जहानाबाद सदर. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं. मतदान से पहले प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता बूथ मैनेजमेंट को सशक्त करने में पूरी तरह जुट गये हैं. रविवार देर शाम तक सभी दलों के प्रत्याशी और उनके प्रमुख कार्यकर्ता बूथ स्तर पर रणनीति तैयार करने और मतदाताओं को साधने के प्रयास में लगे रहे. सोमवार को भी कई प्रत्याशी बिना झंडा-पताका और प्रचार सामग्री के साथ गांवों में पहुंचे और नाराज मतदाताओं को मनाने का प्रयास किया. वहीं, कार्यकर्ता भी बिना जुलूस और प्रचार शोर-शराबे के आसपास के गांवों में जाकर लोगों को समझाने-बुझाने में लगे रहे. वहीं शाम होते-होते सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए बूथ मैनेजमेंट का काम संभालते दिखे. वोटर लिस्ट पहुंचाने से लेकर पोलिंग एजेंट के चयन तक की प्रक्रिया प्रत्याशी और उनके प्रमुख सहयोगियों की निगरानी में की जा रही थी. कई जगहों पर प्रत्याशी खुद नाराज मतदाताओं के घर पहुंचे और आरजू-विनती कर उनका समर्थन पाने की कोशिश करते दिखे. प्रत्याशियों के प्रमुख सहयोगी अलग-अलग इलाकों में जाकर नाराज मतदाताओं को साधने में लगे थे. सूत्रों के अनुसार, यह स्थिति जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

