कलेर. बेलावं स्थित सोन नदी में बुधवार की सुबह एक 15 वर्षीय किशोर का शव मिला, जिससे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. मृतक की पहचान गौतम कुमार, ग्राम मेवा बिगहा, थाना दाउदनगर, जिला औरंगाबाद के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, गौतम कुमार बीते मंगलवार सुबह अपने साथियों के साथ गांव के पास सोन नदी में स्नान करने गया था. स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. उसके बाद परिवार, दाउदनगर पुलिस, स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम ने पूरे दिन खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. बुधवार सुबह बेलावं के ग्रामीणों ने नदी में एक शव देखा, जिसकी पहचान गौतम कुमार के रूप में की गयी.
शव को निकालकर दाउदनगर थाना को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया. इस घटना की खबर फैलते ही बेलावं सोन घाट और आसपास के क्षेत्रों में लोग इकट्ठा हो गये. घटना की जानकारी तेजी से आसपास के गांवों तक भी फैल गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

