19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : रक्तदान सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक : प्राचार्य

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान और थैलेसीमिया रोकथाम विषय पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से किया गया. कार्यशाला के मुख्य अतिथि पंकज सिंह बघेल, राज्य समन्वयक, प्रथम ब्लड सेंटर थे,

कलेर. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान और थैलेसीमिया रोकथाम विषय पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से किया गया. कार्यशाला के मुख्य अतिथि पंकज सिंह बघेल, राज्य समन्वयक, प्रथम ब्लड सेंटर थे, जिन्होंने अपने संबोधन में रक्तदान के महत्व और थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम में समाज की भागीदारी पर प्रकाश डाला. उन्होंने छात्रों से नियमित रूप से रक्तदान करने और अपने परिवार व समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया. कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक प्राचार्य प्रणव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है जो न केवल किसी का जीवन बचाता है, बल्कि समाज में सहयोग और मानवता की भावना को भी मजबूत करता है. उन्होंने विद्यार्थियों को ऐसे सामाजिक सरोकार वाले आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर एनएसएस क्लब नोडल इंचार्ज एवं सहायक प्राध्यापक शशि कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी और जनसेवा की भावना का विकास करती है. उन्होंने यह भी बताया कि आगे भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम महाविद्यालय स्तर पर आयोजित किये जाते रहेंगे. कार्यशाला में महाविद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने रक्तदान व थैलेसीमिया रोकथाम के महत्व को समझते हुए इसे सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाने का संकल्प लिया. मीडिया प्रभारी एवं सहायक प्राध्यापक संतोष कुमार ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं और यह छात्रों के व्यक्तित्व विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel