Jehanabad Election News : जहानाबाद. भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने गुरुवार को घोसी विधानसभा क्षेत्र के हुलासगंज, लखावर, मोदनगंज और काको में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा (माले) प्रत्याशी रामबली सिंह यादव को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि पिछला विधानसभा चुनाव कोरोना काल में हुआ था, तब महागठबंधन की जीत में थोड़ी कमी रह गई थी. इस बार गठबंधन और बड़ा हुआ है, जिसमें वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी और आइआइपी पार्टी के आइपी गुप्ता भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस बार हर सीट पर निर्णायक बढ़त के साथ जीत दर्ज कर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में तेज रफ्तार सरकार बनानी है. भट्टाचार्य ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा बिहार में नीतीश कुमार को पीछे कर अपने नेतृत्व में सरकार बनाना चाहती है. भाजपा के राज का मतलब है अडानी जैसे काॅरपोरेट और सामंती ताकतों का बुलडोजर राज. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले वे पकौड़ा तलने को रोजगार बताते थे, अब युवाओं से कहते हैं रील बनाओ और मस्त रहो. सभा को प्रत्याशी रामबली सिंह यादव, झारखंड के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, माकपा सचिव जगदीश यादव, राजद अध्यक्ष अरुण यादव, गणेश केसरी, प्रभात कुमार, नगीना यादव, अरुण बिंद, बिहारी बाबू पवन कुमार चंद्रवंशी, सुनील कुमार, बितन मांझी, सत्येंद्र विंद और मंजीत मालाकार ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

